पति द्वारा घर में 7 दिन से भूखी-प्यासी क़ैद पत्नी को पुलिस ने बचाकर खुद खिलाया खाना !

रिपोर्ट – कुलदीप अवस्थी

झाँसी: पुलिस का नाम आते ही एक डरावना चेहरा सामने आ जाता है लेकिन झांसी की सीपरी बाजार पुलिस ने ऐसा काम कर दिया है जिसे जानकर पुलिस के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच बदल जाएगी| पुलिस ने हफ्ते भर से घर में कैद मां बेटी को मुक्त करने के बाद अपने हाथ से भोजन कराया|

अपने ही घर में 7 दिन से बंद हरप्रीत पत्नी हरविंदर सिंह कलसी राशन पानी खत्म होने के बाद यह महिला अपनी बेटी के साथ भूख से मर रही थी|
हरप्रीत का अपने पति से विवाद हो गया था पति पास में ही लैपटॉप और कंप्यूटर की दुकान खोले हुए है | विवाद के बाद पति हरविंदर पत्नी को घर में बंद करके भाग गया|

World Earth Day : लोगों ने पौधारोपण कर वातावरण को सुरक्षित रखने की ली शपथ !

लेकिन जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने जाकर उन लोगों को बचाया और खुद अपने ही हाथ से भोजन भी कराया| पुलिस ने स्वयं अपने ही पैसे से यह भोजन मंगाया था|

एसएसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि हरप्रीत अपनी बच्ची के साथ घर में बंद है इसके आधार पर पुलिस ने उनको मुक्त कराया पति उसको बंद करके भाग गया था पुलिस ने वहां पहुंचकर उनको भोजन भी कराया| पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जल्द कार्रवाई की जाएगी|

 

LIVE TV