रिलीज हुआ ‘भारत’ मोशन पोस्टर, देखें इसका खास पहलू

मुंबई। सलमान खान ने पहले अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की कई पोस्टर जारी किए थे। अब उन्होंने एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनके फिल्म में दिखाए गए जवान से लेकर बुजुर्ग तक के पांच विभिन्न रूप नजर आ रहे हैं।

इस नए मोशन पोस्टर में भारत और उसके देश के साथ का सफर नजर आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/Bwd0H4PgeF2/

सलमान ने कैप्शन में लिखा है, “देखिए भारत का सफर इस ईद पर हैशटैग भारत दिस ईद।”

अली अब्बास निर्देशित इस फिल्म में एक व्यक्ति भारत और उसके देश की कहानी है। इसमें कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर हैं।

यह फिल्म एक दक्षिण कोरियाई फिल्म पर आधारित है।

LIVE TV