धनबाद सीट से कांग्रेस की नय्या पार लगाने चुनाव मैदान में उतरेंगे ‘कीर्ति आजाद’
भाजपा के पूर्व सांसद और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद को कांग्रेस ने झारखंड की धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। खबरें थीं कि कांग्रेस उन्हें दरभंगा से उम्मीदवार बना सकती है लेकिन ये सीट राजद के खाते में जाने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। बता दें कि भाजपा ने कीर्ति को कुछ महीने पहले पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद वह राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
वर्तमान में बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से सांसद कीर्ति आजाद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे। पिछले चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे।
प्रेरक प्रसंग : सफल वही होता है जो रास्ते में आने वाली हर कठिनाइयों का डटकर करता सामना
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों को लेकर तालमेल के तहत दरभंगा की सीट राजद के खाते में चली गई। यहां से अब्दुल बारी सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। इसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि आजाद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।