कंगना की फिल्म देख उमा भारती ने मोदी को दी सलाह
झांसी। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार को झांसी में फिल्म मणिकर्णिका का शो देखा। उन्होंने कहा कि 1947 में हम विदेशी गुलामी से मुक्त हुए थे, लेकिन अभी हम विदेशी सोच से पूरी तरह से मुक्त नहीं हुए हैं।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान से ही आजादी के आंदोलन में ऊर्जा आई और वही ऊर्जा आज तक कायम है। इसलिए रानी झांसी की तरह पीएम मोदी को भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
उमा भारती ने पिछले लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय लोगों ने नारा लगाया था कि मोदी काशी से और उमा भारती झांसी से। काशी के नेतृत्व में इस बार भी झांसी की लड़ाई चलेगी।
ममता ने शुरू की जंग, विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र को हराने की तैयारी…
झांसी से दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उमा ने कहा कि मणिकर्णिका फिल्म देखकर समझ गए होंगे कि व्यक्ति का महत्व नहीं, विचार का महत्व होता है। जिसमें देश और बुंदेलखंड का भला हो वही करना है। चुनाव लड़ना या न लड़ना यह महत्व नहीं रखता है। बता दें कि फिल्म का एक शो सभी के लिए फ्री कराया गया था।