मेकर्स ने किया एलान जनवरी से ऑनएयर होगा खतरों के खिलाड़ी 9
मुंबई.टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के बाद अब फैन्स के लिए एक और खुशखबरी हैं नए साल के मौके पर शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 ऑनएयर होने जा रहा हैं.
शो के मेकर्स ने बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एलान किया है कि 5 जनवरी 2019 से ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ ऑनएयर होगा. वैसे तो हर साल खतरों के खिलाड़ी इस समय ऑनएयर चल रहा होता है, लेकिन बिग बॉस 12 के जल्दी शुरू होने की वजह से मेकर्स को शो की तारीखों में बदलाव करना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/BmnA8ARHBTK/?utm_source=ig_embed
मेकर्स ने इस साल शो की टैगलाइन ‘जिगर में ट्रिगर रखी है’. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विकास गुप्ता, जैन इमाम, अविका गौर, शमिता शेट्टी, भारती सिंह, हर्ष, पुनित पाठक, एली गोनी, रिधिमा पंडित, श्रीसंत, जसमीम और आदित्या नारायण इस सीजन का हिस्सा बने हैं.
4 जनवरी को भारत में रिलीज होगी ‘मैरी पोपिंस रिटर्न्स’
सीजन 9 की ज्यादातर हिस्सा अर्जेंटिना में पहले ही शूट हो चुका है. लेकिन अभी तक ग्रेंड फिनाले की शूटिंग होना बाकी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रेंड फिनाले की शूटिंग सीजन 9 के ऑनएयर होने के बाद ही पूरी होगी.
https://www.instagram.com/p/BmnApIqnPkL/?utm_source=ig_embed
बात खतरों के खिलाड़ी 9 की करें तो शो की शूटिंग इस साल अर्जेंटीना में हुई है. सीजन 9 का हिस्सा बने विकास गुप्ता, एली गोनी और इमाम ने इंस्टाग्राम से जरिए अर्जेंटिना में हुई शूटिंग की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि विकास गुप्ता को शूटिंग के दौरान चोट भी लग गई थी.