4 जनवरी को भारत में रिलीज होगी ‘मैरी पोपिंस रिटर्न्‍स’

मुंबई | एमिली ब्लंट की ‘मैरी पोपिंस रिटर्न्‍स’ अगले वर्ष 4 जनवरी को भारत में रिलीज होगी। एक बयान के जरिए शुक्रवार को फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की गई।

डिजनी की ‘मैरी पोपिंस रिटर्न्‍स’ में ब्लंट ने जादुई क्षमता वाली व्यवहारिक रूप से निपुण आया की भूमिका निभाई है, जो एक साधारण काम को बेहतरीन रोमांच में तब्दील कर देती है।

ट्रंप ने चीन पर नए आयात शुल्क नहीं लगाने के संकेत दिए

इस नए वास्तविक म्यूजिकल और सिक्वल में मैरी पोपिंस, बैंक परिवार के अगली पीढ़ी की खुशियों को लौटाने में मदद करने वापस आती है जो एक निजी क्षति की वजह से परिवार से गायब हो जाती है।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक मार्शल ने कहा, “डिजनी की ओर से इस फिल्म के सिक्वल के लिए मेरे पास आना, मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।”

LIVE TV