सड़क हादसे में 5 की मौत 8 गंभीर 32 घायल
रिपोर्ट बृजेश पंथ
ललितपुर। मौनी श्रद्धालुओ से भरी पिकप पलटने से मौके पर ही पाँच श्रद्धालुओ की दर्दनाक मौत हो गयी। पिकप में साबर लगभग तीन दर्जन से अधिक मौनी श्रद्धालु घायल हुए है। मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएससी तालबेहट में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने लगभग एक दर्जन लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।
बताते चले कि दीपावली पर्व के दौरान बुन्देखण्ड के परंपरा नृत्य करने के बाले मौनी श्रद्धालु ओरछा धाम में राजा राम सरकार के दर्शन करने के बाद ललितपुर पिकप में सवार होकर लौट रहे श्रद्धालुओ की पिकप गाय को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक मौनी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए है, और पांच श्रद्धालुओ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। गम्भीर घायलों में लगभग एक दर्जन श्रद्धलुओं को झांसी मेडिकल रेफर किया गया ।
दिवाली पर भीम आर्मी की करतूत से भड़का ब्राह्मण समाज, पुलिस से की तुरंत सबक सिखाने की मांग
सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारियो ने घायलों का जायजा लिया साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से एक डॉक्टरों का पैनल बनाकर सीएससी तालबेहट रवाना किया गया है।जिससे घायलों का बेहतर इलाज किया जा सके।
अवैध तरीक से चल रही मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग
बताया गया है सभी मौनी श्रद्धालु ललितपुर सदर कोतवाली अंर्तर्गत सिलग्न गांव के रहने वाले थे जहां घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।