सब्र का बांध तोड़ आज से बिना इंजन वाली ट्रेन इस स्पीड पर दौड़ती आएगी नजर
नई दिल्ली। आज भारत के इतिहास में वह होगा जिससे दुनिया में भारत का नाम ऊंचाईयों की दूसरी मंजिल छूएंगा। आज भारत में पहली बार बिना इंजन के ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। इस ट्रेन का नाम ‘टी-18’ रखा गया है। यह ट्रेन मेक इन इंडिया के तहत चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने बनाया है।
ट्रेन में है ये सुविधाएं
इसकी ट्रेन की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी जो बाकी ट्रेनों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। लोग इस ट्रेन में सवार होकर थोड़ी ही देर में लंबी दूरी तय कर सकेंगे जिससे उनका समय बचेगा।
ट्रेन 18 इंटर-कनेक्टेड, ऑटोमेटिक दरवाजा, वाई-फाई और इंफोटेमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, घूमने वाली सीटें, जैव-वैक्यूम प्रणाली और माड्यूलर शौचालय से लैस है।
साल 2018 में ट्रेन बनने की वजह से ट्रेन का नाम टी-18 दिया गया है. ट्रेन का वजन काफी कम होगा, कोच की पूरी बॉडी एल्यूमिनियम की बनाई गई है।
मोदी का जापानी कारोबारियों को भारत में निवेश का निमंत्रण
16 कोचों वाली ये ट्रेन शताब्दी की तुलना में सफर के समय को 15 प्रतिशत तक घटा सकती है. ट्रेन को महज 18 महीनों में तैयार किया गया है।
25 अक्टूबर को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की। कहा कि यह एक विश्वस्तीय पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है। यह ट्रेन आज की सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। यात्रियों के इस ट्रेन में सफर करके गर्व का अहसास होगा।