टेनिस : स्टीफंस ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए किया क्वालिफाई

फ्लोरिडा| अमेरिका की स्लोओने स्टीफंस ने अपने करियर में पहली बार आगामी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मियामी ओपन चैम्पियन और फ्रेंच ओपन की उपविजेता स्टीफंस सिंगापुर में 21 से 28 अक्टूबर तक होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में स्थान पाने वाली छठी महिला खिलाड़ी हैं।
टेनिस : स्टीफंस ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए किया क्वालिफाई
स्टीफंस के अलावा रोमानिया की सिमोना हालेप, जर्मनी की एंजेलिक केर्बर, डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी, जापान की नाओमी ओसामा और चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा पहले ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं।

हालांकि अभी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के लिए दो और स्थान बचे हुए हैं।

यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा, नीदरलैंड्स की किकि र्बेटेंस और बेलारूस की एरीना सबालेंका इन दो स्थानों में जगह पाने की होड़ में हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ऐलान… कुंभ के सभी कार्यो का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें इसके पीछे की वजह
स्टीफंस ने 2017 में अपना पिछला अमेरिकी ओपन खिताब जीता था।

LIVE TV