लापता पत्रकार मामला : सऊदी अरब ने जांच के लिए संयुक्त टीम के गठन का स्वागत किया

रियाद| सऊदी अरब ने देश के लापता पत्रकार जमाल खशोगी मामले की जांच के लिए संयुक्त टीम के गठन के आग्रह को तुर्की द्वारा मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया।

लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी मामले की जांच

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस संयुक्त टीम में दोनों देशों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

सऊदी अरब के पत्रकार खाशोग्गी दो अक्टूबर से लापता हैं। वह इस्तांबुल में सऊदी दूतावास में गए थे, उसके बाद से ही वह लापता हैं।

यह भी पढ़ें: सुशील कुमार मोदी ने रखी ऐसी नींव जिससे बिहार हो जायेगा अपराध मुक्त, ये रहीं कुछ अहम बातें

सऊदी अरब ने जारी बयान में तुर्की के इस सकारात्मक कदम की सराहना करेत हुए संयुक्त टीम में पूर्ण विश्वास जताया है।

LIVE TV