प्रियंका-दिशा के बाद ‘भारत’ में हुई एक और Gorgeous गर्ल की एंट्री
मुंबई। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत में ग्लैमर का डोज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और ‘बागी 2’ फेम दिशा पाटनी के बाद ‘भारत’ की टीम में और एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री हुई है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर के ट्वीट ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया है।
भारत में तब्बू की एंट्री हो गई है। इस बात की जानकारी अली अब्बास जफर ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने अपनी टीम में तब्बू का वेलकम किया। तब्बू की तस्वीर शेयर करते हुए अली ने लिखा, ‘आखिरकार ऐसा हो रहा है, आपके साथ काम के लिए उत्साहित हूं। ढेर सारा प्यार तब्बू।’
फिल्म में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह पांचवी बार है जब सलमान और तब्बू एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले वे ‘जय हो’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘जीत’ में नजर आ चुके हैं।
सलमान के साथ जफर की यह तीसरी फिल्म है। उनके साथ वह ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
प्रियंका 11 वर्ष बाद सलमान के साथ काम करेंगी, इससे पहले वे वर्ष 2008 में ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में एक साथ नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: दो हजार से ज्यादा फिल्मों के पोस्टर्स में डाला था जादू, छोड़ गए दुनिया
‘भारत’ 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है। ‘भारत’ अगले साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Finally it’s happening , so excited to work with you 🙂 lots of love @tublb 🙂 @Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @priyankachopra @DishPatani @WhoSunilGrover pic.twitter.com/k1jNvRqglK
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 22, 2018
Welcome @DishPatani to the journey of @Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @priyankachopra pic.twitter.com/NibxEbt0pA
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 17, 2018
Swagat hai aapka @priyankachopra #Bharat ki mitti aur hawa ko apka intezaar hai 😉 pic.twitter.com/EZ5BRuc0xh
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) April 18, 2018
And it begins “Bharat” @BeingSalmanKhan . A journey of a man and a nation together . Eid 2019 pic.twitter.com/nD05ca2FDE
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) April 16, 2018