दो हजार से ज्यादा फिल्मों के पोस्टर्स में डाला था जादू, छोड़ गए दुनिया

लॉस एंजेलिस हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय फिल्म पोस्टर डिजाइनर्स में से एक बिल गोल्ड का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

फिल्म पोस्टर डिजाइनर्स

बीबीसी की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज चित्रकार ने ‘कासाब्लांका’, ‘डर्टी हैरी’, ‘डायल एम फॉर मर्डर’ समेत 2,000 से अधिक पोस्टरों का निर्माण किया।

गोल्ड ने 1940 के दशक में फिल्म-निर्माण कंपनी वार्नर ब्रदर्स में काम शुरू किया।

द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित रोमांटिक ड्रामा कासाब्लांका के लिए पोस्टर का काम गोल्ड के पहले असाइनमेंट्स में से एक था। इस फिल्म के लिए डिजाइन किए गए उनके पोस्टर ने एक अलग छाप छोड़ दी।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्टेंट को नहीं पसंद रोमांटिक गाने, इसमें आता है मजा

गोल्ड ने अल्फ्रेड हिचकॉक की थ्रिलर ‘डायल एम फॉर मर्डर’ के लिए भी पोस्टर डिजाइन किया।

उन्होंने अभिनेता और निर्देशक क्लिंट ईस्टवुड के साथ काफी काम किया। गोल्ड ने उनके साथ दर्जनों फिल्मों में काम किया।

LIVE TV