खुद का पुतला देखने के लिए एक्साइटेड सनी ने शेयर की ऐसी तस्वीर

नई दिल्लीः बॉलीवुड में अपनी दिलकश अदाओं से दीवाना बनाने वाली सनी लियोनी के फैंस के लिए खुशखबरी है. बाकी स्टार की तरह सनी का भी पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला है. म्यूजियम में पुतला लगने की वजह से काफी खुश हैं. इसी खुशी में सनी ने एक शानदार तस्वीर शेयर की है.

सनी लियोनी

इससे पहले इस म्यूजियम में कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर आदि स्टार्स के पुतले लगाए गए हैं.

सनी ने टि्वटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए कहा, ‘मैडम तुसाद म्यूजियम की आभारी हूं कि उन्होंने ये फैसला लिया. मैं रोमांचित महसूस कर रही हूं. मेरा मोम का पुतला होना, मुझे बहुत एक्साइटेड कर रहा है. मापन के दौरान यह पहला अनुभव रहा जब मैंने इतनी लंबी सिटिंग की. मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिसने इसे एक शानदार और यादगार अनुभव दिया. मैं अब पुतले के रूप में खुद को देखने के लिए उत्सुक हूं. इसका मुझे इंतजार है.

यह भी पढ़ेंः Movie Review: सस्‍पेंस और थ्रिल जबरदस्‍त पर कहानी कमजोर

बीते दिनों सनी की माप लेने के लिए लंदन से विशेषज्ञों का एक दल मुंबई आया था. इस दल ने 200 से ज्यादा बार सनी का विशेष मापन किया, ताकि उनके शरीर जैसा ही पुतला तैयार किया जा सके.

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के जनरल मैनेजर और निदेशक अंशुल जैन ने कहा, सनी के पुतले की घोषणा करना हमारे लिए भी उत्साहित करने वाला है. हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों फैन बहुत सारी सेल्फी के साथ यादगार लम्हे घर ले जा सकेंगे.

इस साल के अंत में सनी लियोनी के मोम के पुतले का लोकार्पण होगा.

 

LIVE TV