जीप पेड़ से टकराई, दंपति समेत 3 की मौत, 9 घायल

सफदरगंजबाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में दादरा गांव के पास फैजाबाद से सवारियां भर कर लखनऊ जा रही जीप स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में जहां दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : अब 6 माह हड़ताल नहीं कर सकेंगे बिजलीकर्मी, अधिसूचना जारी

सोमवार सुबह फैजाबाद से सवारियां लेकर लखनऊ की ओर जा रही महिंद्रा मैक्स जीप अभी सफदरगंज थाना क्षेत्र में पहुंची थी, तभी दादरा गांव के पास हाईवे पर जीप की स्टेयरिंग फेल हो गई और जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में जहां पति कृष्ण कुमार, पत्नी गुड़िया निवासी अमहरा जिला फैजाबाद और संतोष निवासी ग्राम बहूहारी थाना रुदौली फैजाबाद की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल राम नाईक ने विधानमंडल द्वारा पारित आठ विधेयकों को दी मंजूरी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने 9 घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां सभी का उपचार चल रहा है।

एसओ ब्रजेश सिंह ने बताया कि हादसे में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों को सूचना भेजी गई है।

LIVE TV