यूपी का एक ऐसा भी गांव, जहां नहीं होता कोई अपराध

अपराधमुक्त गांवफर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाली कोई भी सरकार हो सभी के लिए कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। साथ ही यूपी पुलिस की कार्यवाही पर भी तमाम सवालिया निशान खड़े होते रहते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक गांव ऐसा भी है। जहां पुलिसिंग की एक बेहतरीन नजीर देखने को मिली है।

सूबे के फर्रुखाबाद जिले में एक ऐसा गांव है जहां बीते साल 2017 में एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जिसके चलते पुलिस ने इस गांव को अपराधमुक्त गांव करार दिया है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में अपराध को लेकर हर पल चर्चा होती रहती है।

यह भी पढ़ें:- ट्विटर पर पुलिस से ‘खेल’ गया युवक, आई ऐसी शिकायत कि छिपाना पड़ा मुंह

सियासतदान हो या फिर आम जनता, हर कोई उत्तर प्रदेश के बदहाल लॉ एंड आर्डर का मखौल उड़ाता रहता है। लेकिन उन लोगों के लिए ये किसी बड़े जवाब से कम नहीं है कि, उसी सूबे में एक ऐसा गांव भी है जो पूरी तरह से अपराध मुक्त है।

फर्रुखाबाद जिले के तहसील सदर के इस गांव का नाम है रामपुर ढपरपुर। जो पूरी तरह से अपराधमुक्त गांव है। यही नहीं विकास के मामले में भी ये गांव कहीं आगे है। सड़कें पक्की हैं। अधिकांश बच्चे पढ़ने जाते हैं और गांव के 99 प्रतिशत लोग शौंचालय का इस्तेमाल करते हैं।

बता दें कि, इस गांव की प्रधानी लंबे समय से एक ही परिवार में है। गांव में अधिकांश लोग सब्जियों की खेती करते हैं। देखने में तो ये किसी अन्य सामान्य गांव की तरह ही लगेगा। लेकिन जब बात किसी विवाद की आती है तो गांववाले पुलिस से सहायता लेने की बजाए खुद ही समस्या सुलझा लेते हैं।

यह भी पढ़ें:- सिद्धरमैया ने यूपी को बताया ‘भुखमरा’, योगी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वहीं गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए गांव वाले उन्हें स्कूल भी भेजते हैं ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि उन्होंने थाने के सभी गांवों का रिकार्ड देखा। केवल रामपुर ढपरपुर ही ऐसा गांव था, जिसमें वर्ष 2017 में थाने तक एक भी मामला नहीं आया। इस कारण इस गांव को अपराधमुक्त गांव चुना गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV