सामने आया जाधव का नया वीडियो, पाकिस्तान के तारीफ के साथ कबूला जुर्म
नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान में हुई बदसलूकी के बाद अब जो खबरें आ रही हैं वे बेहद चौकानें वाली हैं। जी हां, पाकिस्तान की तरफ से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें खुद कुलभूषण पाकिस्तान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं, इस वीडियो में जाधव ने अपनी मां और पत्नी के साथ हुए बुरे बरताब को सराहते हुए पाकिस्तान सरकार के व्यवहार की तारीफ की है। साथ ही इसमें वो पाक की तारीफ में कसीदे पढ़ रहें और भारत की बुराई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बिना आरोप के पुलिसकर्मियों ने दी दलित होने की सजा, चटवाए जूते!
वीडियो में कुलभूषण कह रहे हैं कि पाकिस्तान सरकार द्वारा उनकी मां और पत्नी के साथ किए गए व्यवहार से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे स्वस्थ्य देखकर मेरी मां बहुत खुश हुई थीं। मेरी मां के साथ एक भारतीय राजनायिक भी था जो मेरी मां को लगातार परेशान कर रहा था।’ पाक द्वारा जारी वीडियो में कुलभूषण यह कहते दिखाए गए हैं कि भारत के राजयनिक ने उनकी मां और पत्नी के साथ बदसलूकी की थी।
यह भी पढ़ें-सरकार के पास तीन तलाक बिल पास कराने का आखिरी मौका
But I have to say one very important thing to the Indian public & Indian govt, and for people in Navy that my Commission has not gone, I am a commissioned officer of Indian Navy: Kulbhushan Jadhav in an apparent new video by Pakistan pic.twitter.com/4I6SONL2Xu
— ANI (@ANI) January 4, 2018
आगे कुलभूषण ने कहा ‘मैंने अपनी मां से कहा कि मेरी चिंता मत करो। पाकिस्तान मेरा ख्याल रख रहा है। उन्होंने मुझे नहीं छुआ है।‘
आगे कहा ‘लेकिन मुझे भारतीय सार्वजनिक और भारतीय सरकार के लिए और नौसेना के लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कहना है कि मेरा आयोग नहीं गया है, मैं भारतीय नौसेना के एक प्रमाणित अधिकारी हूं।’