‘मोदी से कांग्रेस की तुलना, मूंछ और पूंछ के बाल जैसी’

नरेंद्र सिंह तोमरशिवपुरी। चुनाव में नेताओं के बोल बिगड़ना आम हो गया है। इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का। उन्होंने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं में उतना ही अंतर है, जितना मूंछ और पूंछ के बाल में होता है।

कोलारस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं के बीच उतनी दूरी का अंतर है, जितना मूंछ और पूंछ के बाल में होता है और अभी कांग्रेस को मोदी की बराबरी करने में बहुत समय लगेगा।”

ज्ञात हो कि शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास रही हैं। भाजपा इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। नेताओं के दौरे, सभाएं जारी हैं।

यह भी पढ़ें:- आईटीबीपी कर्मियों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे राजनाथ

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, “कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी को आगे कर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से समझौता कर चुनाव लड़ा। इसके पीछे उम्मीद थी कि युवाओं का साथ मिलेगा। इसके बाद गुजरात में भी तीन युवा लड़कों को साथ लेकर चुनाव लड़ा, लेकिन इन राज्यों के चुनाव परिणामों ने बता दिया कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है। वहां पर एक ही परिवार का अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन भाजपा में एक चाय बेचने वाले गरीब परिवार का बालक प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें:- अमिताभ समेत इस तमाम अभिनेताओं ने रजनीकांत को दी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, “ऐसा नहीं है कि कांग्रेस में कोई योग्य नेता नहीं है, लेकिन परिवारवाद की राजनीति के चलते दूसरे नेताओं को मौका ही नहीं मिलता।”

शिवपुरी जिला कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में आता है। भाजपा यहां कांग्रेस को हराकर सिंधिया के जनाधार पर सवाल उठाना चाहती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV