UP में जनवरी से लागू हो जाएगी सीएम हेल्पलाइन : CM योगी

योगी आदित्यनाथलखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित आईएएस वीक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शिरकत की। इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश के नेतृत्व को बनाये रखने के लिए भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को और अधिक प्रयास करने होंगे। जिलाधिकारियों का जनता और जनप्रतिनिधियों से व्यवहार अच्छा होना चाहिए”।

तीन तलाक के ड्राफ्ट बिल का 8 राज्यों ने किया समर्थन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान आईएएस अफसरों को जनोपयोगी सेवाएं बेहतर करने के लिए ​वीक में मंथन करने पर जोर दिया। योगी ने कहा कि, “जिलाधिकारी से लेकर एसपी, एसएसपी जनसमस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें”। उन्होंने कहा कि, “जनता को गुणवत्तापरक प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए सत्ता का विकेन्द्रीकरण आवश्यक है। सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में अवैध खनन पर रोक लगाएं”।

इसके अलावा प्रशासन की ‘सक्सेज स्टोरी’ प्रकाशित की जाएं, ताकि लोगों तक उनकी जानकारी पहुंचे। सीएम ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए अगले महीने जनवरी से ‘सीएम हेल्पलाइन’ लागू हो जाएगी। इससे जनता से सीधा संवाद ​स्थापिता होगा।

संसद में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है सरकार : अनंत कुमार

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें। शासन की नीतियों की जानकारी जनता तक पहुंचाना और इसका लाभ उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि फाइलों के निस्तारण में तेजी लायी जाए।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार काम करने वाले अधिकारियों के साथ खड़ी है। आईएएस वीक के दौरान जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के तरीकों पर मंथन किया जाए।

LIVE TV