BB11: बिग बॉस के घर पर इस हफ्ते होगा ‘बेगम का राज’
मुंबईः बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क ‘बीबी डे केयर’ चल रहा है. इस टास्क में पहले दिन से ही घर के कई सदस्य कैप्टन बनना चाहते हैं. लेकिन कैप्टन का ताज घर के उस सदस्य के सिर पर सजा है, जो घर के कुछ सदस्यों को रास नहीं आएगा.
इस कैप्टेंसी टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को दूसरे कंटेस्टेंट के नाम के बेबी डॉल को प्रैम में रखना था और बिग बॉस के आदेशानुसार उस प्रैम को बेल बजने पर पार्क करना था, जो भी इसे समय पर पार्क नहीं करेगा उसके प्रैम में जिस भी सदस्य का नाम है वो कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो जाएगा.
सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से खुद को कैप्टेंसी की दौड़ में शामिल रखने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे थे. इस दौड़ से शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा और आकाश डडलानी हट गए हैं. वहीं अर्शी खान इस बार घर का कैप्टन बनना चाहती हैं, जिसके लिए वह विकास गुप्ता से बार-बार कहती हैं कि उन्हें इस बार घर का कैप्टन बनना ही है.
उसके बाद अर्शी और विकास की बहस हो गई क्योंकि अर्शी को लगने लगा कि विकास की वजह से इस बार भी उनका कैप्टन बनने का ख्वाब अधूरा ही रह जाएगा.
घर के सभी सदस्य अपना दिमाग लगाने में व्यस्त हैं. घर के सदस्यों के साथ सबके मन में यही सवाल है कि आखिर इस टास्क में कौन जीतेगा? कौन घर का अगला कप्तान बनेगा. इस बात का खुलासा हो गया है कि घर का अगला कप्तान कौन होगा.
इस हफ्ते जो घर का कैप्टन बनने वाला है वह कोई और नहीं बल्कि अर्शी है. द खबरी के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है. अब ये बात सच है या झूठ ये आने वाला समय बताएगा.