रिंग छोड़ पिच पर दिखाया ‘सीना’, मिल रही कंगारू से ट्रेनिंग

नई दिल्ली। बच्चा हो या कोई बूढ़ा, सभी रेसलर जॉन सीना की रिंग में दबंगई देखने के लिए बेकरार बैठे रहते हैं। रिंग का कितना भी बड़ा कोई तीसमार खां हो उसे जॉन सीना ने रौंदा जरूर है। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) की रिंग के रेसलर जॉन सीना चैंपियन रहे हैं। लेकिन बीते दिनों उन्हें क्रिकेट पिच पर खेलते पाया है।

जॉन सीना

सीना की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं। वह गेंद और बल्ले के साथ हाथ आजमाते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि वह इस दौरान अकेले नहीं होते। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन भी होते हैं, जो उन्हें खेल की ट्रेनिंग देते हैं। दरअसल, सीना की Ferdinand नाम की फिल्म आने वाली है।

यह भी पढ़ें : 100 साल पुराना हुआ 1 रुपए का नोट, पहली बार नहीं हुई थी भारत में छपाई

वह उसी के प्रचार में इन दिनों जुटे हैं। बीते दिनों वह ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे, जहां वह फिल्म का प्रमोशन करने से नहीं चूके। सीना ने यहां वॉटसन से क्रिकेट के बारे में कई चीजें जानी-समझीं। मैदान में इस दौरान तमाम बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने दोनों के साथ अच्छा-खासा वक्त बिताया।

वॉटसन ने इस बारे में कहा, “मैं उन्हें पावर हिटर के तौर पर इस्तेमाल करूंगा।” कंगारू खिलाड़ी ने सीना को क्रिकेट की बारीकियां बताने के दौरान की तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर भी शेयर की। वह इसमें रेसलिंग स्टार को बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे हैं।

LIVE TV