
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बहुत जल्द अपनी एक नई वेबसाइट और ऐंड्रॉयड आधारित IRCTC मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। इस ऐप के माध्यम से यात्री जल्दी और आसानी से अपना टिकट बुक कर सकेंगे। नई वेबसाइट में आसान लॉग-इन और नैविगेशन सुविधा होगी। साथ ही अब टिकट बुकिंग के समय ‘टाइम आउट’ होने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
11 लाख पाउंड में बिकी भूपेन खाखर की पेटिंग, जानें क्या है ख़ास
तमाम नए फीचर्स की मदद से पैसेंजर्स को कनफर्म टिकट उपलब्ध होने की तारीख बताई जाएगी ताकि वे आसानी से अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सकें। इसके अलावा तत्काल जैसी सेवाओं के दुरुपयोग को भी कम करने की कोशिश की जाएगी। यात्रियों को रियल टाइम आधारित ट्रेन के आने और जाने का समय बताने के लिए एसएमएस अलर्ट भी भेजे जाएंगे।
इसके साथ ही आपको बता दें कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की देरी होने पर भी पैसेंजर्स को मोबाइल फोन पर टेक्स्ट अलर्ट भेजे जाएंगे। उन्हें देरी की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा। नए फीचर्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) की मदद से शामिल किया जाएगा ताकि यात्रियों को सैटलाइट के इस्तेमाल से ट्रेन की वास्तवकि लोकेशन बताई जा सके।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन, सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सौगात
इस ऐप के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि ‘इसकी मदद से रियल टाइम पर कोई भी ट्रेन का लोकेशन ट्रैक किया जा सकेगा।’ मौजूदा समय में लोकल स्टेशन अधिकारी ही ट्रेन के आने-जाने का समय बताते हैं।