‘वन एंड ओन्ली’ में एंजेलीना बिखेरेंगी आवाज का जादू

डिज्नीलॉस एंजेलिस:  अभिनेत्री एंजेलीना जोली डिज्नी की नई फिल्म ‘वन एंड ओन्ली’ में किरदारों को अपनी आवाज देंगी। ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के अनुसार, कैथरीन एपेलगेट के नाम पर आधारित बच्चों की किताब पर बनी फिल्म में 42 वर्षीय जोली ने मुख्य किरदार स्टेला को अपनी आवाज दी है।

वह इस फिल्म की सह-निर्माता भी है। इस फिल्म का निर्देशन थिआ शारॉक ने किया है और माइक व्हाइट ने फिल्म की कहानी लिखी है।

पुस्तक को लाइव-एक्शन हाइब्रिड फिल्म में रूपांतरित किया जा रहा है।

इस फिल्म की कहानी इवान नामक गोरिल्ला, स्टेला नामक हाथी और बॉब नामक एक आवार कुत्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

उपन्यास ने 2013 में न्यूबेरी मेडल जीता था। किताब को 2011 में हार्पर कोलिन्स द्वारा प्रकाशित और पेट्रीसिया कास्टेलो द्वारा सचित्र किया गया था।

यह भी पढ़ें : वन डायरेक्शन स्टार को इस शख्स से मिल रही मोटिवेशन

जोली इससे पहले ‘शार्क टेल’ और ‘कुंग फू पांडा’ सीरीज में अपनी आवाज दे चुकी है। डिजनी की फिल्म ‘मलेफिसन्ट 2’ से भी उनके वापसी की उम्मीद है।

LIVE TV