वोडाफोन ने कर दी JIO की दो फाड़, 46 रुपए के अंतर वाले दांव से खिंचे चले जाएंगे यूजर्स

jioनई दिल्ली। jio का फ्री ऑफर ख़त्म होने के बाद जियो के कस्टमर को फ्री की सुविधाएं लेने के लिए 399 रुपए का शुल्क देना पड़ रहा है। इस तरह के अनलिमिटेड ऑफर का लाभ लेने के लिए तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो अपना नेटवर्क चेंज करके jio का इस्तेमाल करना चाहते हैं। पर अगर आप वोडाफोन के यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। वोडाफोन ने jio को टक्कर देने के लिए एक ज़बरदस्त ऑफर निकाला है।

Vodafone का ये ख़ास ऑफर स्टूडेंट्स के लिए है। इसका नाम ‘Campus survival Kit’ है। इस ऑफर के ज़रिए छात्रों को 445 रुपए  में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 84 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा।

सैन्य अफसरों का खुला खत : मोदी जी, असहमति रखना देशद्रोह नहीं

वोडाफोन का नया ऑफर

इस प्लान के तहत हर किट में डील्स की एक बुकलेट दी गई है, जिसमें रिचार्ज बाउचर्स दिए गए हैं। इसमें ओला, ज़ोमैटो और भी कई कंपनियों के डिस्काउंट कूपन शामिल हैं। इसके अलावा किफायती/पैसा वसूल लाइफ हैक्स की एक सीरीज भी दी गई है। साथ ही वोडाफोन रेडियो और बाकी प्लेटफॉर्म्स के जरिए मनी हैक्स के फायदे बताए जाएंगे।

वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, ‘वोडाफोन कैंपस सरवाइवल किट एक ऐसी पेशकश है, जो छात्रों को बेहतरीन टेलीकॉम और नॉन-टेलीकॉम डील्स उपलब्ध कराती है, जिससे वह अपने जेब के मुताबिक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

फतवा जारी होने से तिलमिलाए जेडीयू नेता का बड़ा बयान, कहा- इसलिए लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

Vodafone ने नॉर्थ कैंपस में मुफ्त Wi-Fi हॉट-स्पॉट भी इंस्टॉल किए हैं। हडसन लेन, कमला नेहरू मार्केट ऐसे ही कुछ स्थान हैं, जहां वोडाफोन की वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन के 110 से ज्यादा वाई-फाई हॉट-स्पॉट नेटवर्क है।

LIVE TV