यातायात परामर्श लखनऊ (Traffic Advisory)

दिनांक 01.05.2016 (रविवार) CBSE द्वारा ( AIPMT) की परीक्षा का आयोजन दिनांक 01.05.2016 को समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन दिनांक 01.05.2016को जनपद लखनऊ के 68 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी यातायात का दबाव शहर के विभिन्न स्थानों पर तथा बस स्टाफ चारबाग, तिराहा के0के0सी0, बस स्टाफ कैसरबाग, चौराहा हुसैनगंज, रायलहोटल, हजरतगंज, सिकन्दरबाग, जीटीआई, टेडीपुलिया, मटियारी तथा रेलवे स्टेशन पर रहेगा। जगह जगह यातायात पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है। विशेष रूप से बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशनों यातायात पुलिस की अतिरिक्त लगायी गयी है। अधिक दबाव होने पर उपरोक्त मार्ग पर आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक यातायात
लखनऊ

LIVE TV