ईईएसएल 2020 तक निवेश करेगी एक हजार करोड़ रुपए

एनर्जी एफिसिएंट बिल्डिंग कार्यक्रममुंबई। एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने शनिवार को कहा कि वह एनर्जी एफिसिएंट बिल्डिंग कार्यक्रम के तहत अगले 2-3 सालों में 10,000 बड़े सरकारी और निजी इमारतों में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

केंद्रीय बिजली व नवीकरणीय ऊर्जा, कोयला और खनन मंत्री पीयूष गोयल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

ईईएसएल केंद्रीय बिजली मंत्रालय का संयुक्त उद्यम है। इसने महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग के साथ 1,500 इमारतों के जीर्णोद्धार का समझौता किया जिसमें इमारत की ईंधन दक्षता में सुधार किया जाएगा।

इन इमारतों में ईईएसएल 1 करोड़ एलइडी बल्ब, 15 लाख ऊर्जा कुशल सीलिंग पंखे और 1.5 लाख ऊर्जा कुशल एसी लगाएगी।

केंद्रीय बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा तथा कोयला व खनन मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “नेशनल बिल्डिंग एनर्जी एफिसिएंसी कार्यक्रम न सिर्फ ऊर्जा की खपत और लागत घटाएगी, बल्कि पीक डिमांड के प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।”

उन्होंने नेशनल बिल्डिंग डैशबोर्ड का भी उद्घाटन किया जो लोगों को देश भर के इमारतों के ऊर्जा कुशल जीर्णोद्धार के बाद ऊर्जा व पैसे की बचत तथा कार्बन उत्सर्जन की रियल टाइम जानकारी देगी।

LIVE TV