बैडमिंटन खेल रही युवती को तीन युवको ने किया उठाने का प्रयास, रहे नकामयाब

मेरठ :रेलवे रोड थाना क्षेत्र देवपूरी में शिव-गणेश मंदिर के पास घर के सामने रात मे बैडमिंटन खेल रही युवती को टैम्पो सवार तीन युवको ने उठाने का प्रयास किया । भीड़ ने घेराबंदी कर दो बदमाशो को धर दबोचा जबकि तिसरा फरार हो गया । भीड़ ने  कैन्ट विधायक के नेत्रत्व मे रेलवे रोड थाने का घेराव किया । युवकों के दूसरे सम्प्रदाय से होने के कारण तनाव के हालात बन गए।

LIVE TV