एक बेहतरीन एक्टर भी है बिग बॉस , निभा चुके है वेब सीरीज में बेहतीन किरदार

शकुंतला

एक दशक से ज्यादा समय से दर्शकों को एंटरटेन करने वाला शो बिग बॉस सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। लोग इस शो को देखते आ रहे है। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि बिग बॉस की ये बुलंद और दमदार आवाज विजय विक्रम सिंह की है। विजय विक्रम सिंह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट है और पिछले दस साल से इस शो को अपनी आवाज दे रहे हैं। विजय जितनी शानदार आवाज के मालिक है उतनी ही दमदार एक्टिंग भी करते है। मनोज बाजपेयी की “फैमिली मैन-2” में ऑफिसर अजीत की भूमिका निभा कर विजय विक्रम ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन किया।


ऐसे तय किया वीओ आर्टिस्ट से एक्टिंग तक का सफर


विजय विक्रम सिंह को उनकी आवाज के लिए इंडस्ट्री में काफी सराहना मिली जिसके चलते ही उन्हें वेब सीरीज फैमिली मैन-2 के ज़रिये अपना बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला। विजय विक्रम ने इससे पहले थिएटर में काम किया है और छोटे मोटे रोल्स कर चुके है। फ़िलहाल विजय विक्रम इस समय “स्पेशल ओपीएस 1.5” में हिम्मत सिंह बने के.के. मेनन के साथ दिखाई दे रहे है। वही फैमली मैन-2 में निभाये अपने किरदार अजीत के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिल चुकी है।


दोस्त की सलाह ने बदली ज़िन्दगी


युं तो विजय विक्रम सिंह की आवाज में शुरू से ही जादू था। उनकी आवाज लोगों को बांधती थी और लोग उन्हें सुनना पसंद करते थे। विजय शुरुआत में किसी प्राइवेट कंपनी के लिए काम करते थे जहां उनके एक दोस्त ने उनको कहा कि आपकी आवाज काफी अच्छी है। आपको वॉइस ओवर आर्टिस्ट के लिए ट्राई करना चाहिए। जिसके बाद विजय विक्रम ने अपने दोस्त की सलाह को मानते हुए आपने इस हुनर को अपना कॅरिअर बनाने की सोची। छोटी मोटी जगह पर काम करते हुए एक दिन उन्हें रेडियो में काम करने का मौका मिल गया। अपने कॅरिअर की शुरुवात के बारे में विजय कहते है कि ,”मैंने अपने वॉइस ओवर आर्टिस्ट कॅरिअर की शुरुआत 2009 में की थी। जिसके बाद 2010 में मुझे एक इंटरव्यू के लिए मेल आया ,अगले दो दिन में मेरा इंटरव्यू था। यही मेरा टर्निंग पॉइंट था और यही से मेरे सफर की शुरुआत हुई।

LIVE TV