500 और 1000 बैन से टली बॉलीवुड फिल्म की रिलीज़
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1000 बैन फैसले के बाद आम लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बॉलीवुड में इस प्रोड्यूसर के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है.
फिल्म साँसे शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली थी.
लेकिन नोट बैन के बाद प्रोड्यूसर ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी.
साँसें के प्रोड्यूसर गौतम कुमार जैन और विवेक अग्रवाल हैं.
अब यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज़ होगी.
इस दिन शाहरुख खान-आलिया भट्ट की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ भी रिलीज़ होगी.
प्रोड्यूसर का मानना है कि उनकी फिल्म आम लोगों के लिए है.
इस फैसले के बाद सभी को काफी दिक्कतें आ रही हैं.
अगर हम फिल्म रिलीज़ करते तो शायद हम फिल्म के लिए ऑडियंस बटोर नहीं पाते.
500 और 1000 बैन से हुआ नुकसान
आज के दौर में बहुत कम लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड से प्रेमेंट करते हैं.
अधिकतर लोग 500 और 1000 रुपए के नोट से खरीदारी करते हैं.
प्रोड्यूसर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता लोग ऐसे समय में अपने पास रखे छोटे नोटों से फिल्म देखने आएंगे.
क्योंकि लोगों ने ये पैसा अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल करेंगे. अगर वह इस समय फिल्म को रिलीज़ करते, तो उन्हें नुकसान होता.
साँसें में एक्टर रजनीश दुग्गल, सोनारिका भदौरिया और हितेन तेजवानी हैं, जो एक रोमांटिक-हॉरर फिल्म है.
लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि प्रोड्यूसर ने फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ से बचने के लिए ‘सांसे’ की रिलीज़ डेट बदल दी.
यह फिल्म शाहरुख की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी.