मायावती का तीखा हमला, ये नोट बैन नहीं भारत बैन

नई दिल्‍ली। 500-1000 नोट बैन पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने हमला बोला है। मायावती ने आज दिल्‍ली में कहा कि बड़े नोटों पर बिना तैयारी के पाबंदी लगा दी गयी है। नोटों बैन से ऐसा लगा जैसे भारत बंद हो गया है। नोटबंदी से लोगों की जानें जा रही हैं। गरीबों के सामने खाने तक की परेशानी खड़ी हो रही है।

500-1000 नोट बैन

बसपा अध्‍यक्ष ने कहा कि अस्पतालों में बिना नये नोट के इलाज नहीं हो रहा है। 100 रुपये की दवा के 500 रुपये वसूल किए जा रहे है। उन्‍होंने कहा कि फुटकर रुपये न होने की वजह से मजदूर मारे-मारे फिर रहे हैं। उनका हाल पूछने वाला कोई नहीं है।

मायावती ने कहा कि भाजपा के सभी नेताओं को नोटबंदी की जानकारी पहले हो गयी थी, इसीलिए उन्‍होंने अपना काला धन पहले ही ठिकाने लगा दिया है।

दूसरी तरफ नोटों बैन से नाराज विपक्षी दल एक सुर में पीएम मोदी से फैसले को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। बुधवार को तृणमूल कांग्रेस अध्‍यक्ष ममता बैनर्जी के नेतृत्व में दिल्ली में मार्च निकाला गया। इस मार्च में शामिल तमाम नेता राष्‍ट्रपति से मिले और उनसे नोट बैन का खत्म करने की मांग की थी। राज्यसभा में दिनभर इस मुद्दे पर लम्बी बहस चली। विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया।

LIVE TV