मुलायम ने मोदी से मांगा एक हफ्ता, ‘ताकि काला धन ठिकाने लगा सकें’!

1000 के नोटलखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने लिए नई मुसीबत खड़ी कर ली है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार को 500 और 1000 के नोट पर एक हफ्ते बाद बैन लगाना चाहिए। मुलायम के इस बयान पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या मुलायम सिंह यादव को कालाधन छुपाने के लिए वक्त चाहिए।

500 और 1000 के नोट पर अजीबोगरीब बयान

गुरुवार दोपहर प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद होने का फैसला कुछ दिनों के लिए वापस हो। जनता को एक हफ्ते का वक्त मिलना चाहिए। नोट बंद होने से देश में गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है।

उन्होंने कहा कि नोट बैन के सदमे में महिला की मौत हुई, लोगों को दवाई नहीं मिल रही। लेकिन भाजपा को इससे फर्क नहीं पड़ रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव नजदीक आने के कारण वोटबैंक के लिए यह फैसला लिया।

मुलायम ने कहा, ‘हम भी चाहते हैं कि कालाधन वापस हो। लेकिन बीजेपी ने अपना वादा पूरा नहीं किया। नोट बंद होने से सोने के दाम बहुत बढ़े हैं। 30 से 45 हजार रुपए तोला सोना हो गया है।’

मुलायम ने कहा, ‘नोट बंद होने से शादियां नहीं हो पा रही हैं। अचानक नोट बंद होने से शादी वाले परिवार सदमे में हैं। पीएम मोदी ने जनता में अविश्वास पैदा किया है।’

उन्होंने कहा कि मोदी के फैसले से जनता परेशान हो रही है। आने वाले दौर में बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने महिलाओं को पांच लाख रुपए जमा करने की अनुमति की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी संसद में नोट बैन का विरोध करेगी।

 

LIVE TV