500 और 1000 के नोटबैन को लेकर विपक्ष एकजुट, लोकसभा में हंगामा जारी

500 और 1000 के नोटबैननई दिल्ली। 500 और 1000 के नोटबैन को लेकर संसद में विपक्षी पार्टियों का विरोध लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस, तणमूल और वाम दलों के हंगामे के कारण 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बुधवार से शुरु हुए शीतकालीन सत्र में पिछले दो दिनों लगातार नोट बंदी के मुद्दे पर हंगामा जारी है। भाजपा ने अपने सभी सांसदों को लोकसभा में उपस्थित होने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

मालूम हो कि नोट बंदी पर भारी हंगामे के बीच कल संसद के दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा था। नोटबंदी के मुद्दे  पर गुरूवार को भी विपक्ष हंगामा जारी रखा और संसद में कार्यवाही नहीं चलने दी। इसके बाद सरकार ने देर शाम आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस विषय पर चर्चा को बाधित करने के बहाने तलाश रहे हैं।

कल राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने नोटबंदी की जानकारी लीक होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका जवाब देने और इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया था, जिसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित होने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी।

LIVE TV