44 साल बाद दून आएंगे थल सेनाध्यक्ष, पुरानी यादें करेंगे ताजा

सेनाध्यक्षदेहरादून। देश के थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत शनिवार को दून आ रहे है। वो अपने स्कूल यानी जहां से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है वहां अपनी पुरानी यादें ताजा करने आ रहे हैं। वे यहां स्कूल के 51वें स्थापना दिवस और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में एक पूर्व छात्र की हैसियत से हिस्सा लेंगे।

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावतकैंब्रियन हॉल स्कूल से 1973 बैच के पासआउट हैं। इस दौरान स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल आर्मी चीफ को सम्मानित भी करेंगे। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी जनरल बिपिन रावत के पिता ले. जन. लाछु सिंह रावत (अप्र) भी सेना में थे।

उनके 70 के दशक में देहरादून में पोस्टेड रहने के दौरान जनरल बिपिन रावत ने छठीं से आठवीं तक की पढ़ाई गढ़ी कैंट स्थित कैंब्रियन हॉल स्कूल से की। इसके बाद पिता का तबादला शिमला हो गया तो बिपिन रावत भी वहीं चले गए।

उन्होंने नौंवी से आगे की पढ़ाई शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल से पूरी की। उनका बैच कैंब्रियन हॉल स्कूल से 1973 में पासआउट हुआ। शनिवार को जनरल रावत अपने स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में पूर्व छात्र के तौर पर विशेष आकर्षण होंगे।

यह भी पढ़ें- गोरखुपर : गोरखुपर मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार

LIVE TV