4 दिन पहले लापता हुए युवक का नदी में पड़ा मिला शव

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला

 कानपुर देहात- यूपी के कानपुर देहात में 4 दिन पहले लापता युवक का शव नदी में पड़ा मिला परिजनो के अनुसार दो दिनों तक उसकी काफी तलाश की गई बाबजूद उसका कोई पता नही लगा पर चौथे दिन युवक का शव नदी में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचने पर पहुची पुलिस नदी के शव होने पर दो थानों के बीच के मझदार में फस गया कि उसका पोस्टमार्टम किस थाने की पुलिस करवाएगी।

कानपुर देहात रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुरलीपुर गांव निवासी विपिन 4 दिन पहले घर से रात को अचानक वह गायब हो गया था । मां निर्मला ने चारपाई खाली देखी तो वे दंग रह गई। घर वालो ने युवक की तलाश पूरी रात व पूरे दिन की पर वह नही मिला। परिजनों ने बताया कि वह बीमार रहता था और उसके शरीर में नली पड़ी हुई थी।

वह चलने में असमर्थ था। इसलिए परिजनों ने रिन्द नदी में डूबने की आशंका की । मामले की जानकारी रूरा थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद गांव के आसपास व नदी में ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से खोजबीन की पर युवक का कोई सुराग नही लगा। अंत में मंगलवार की सुबह औझान कहिंजरी गांव के निकट बांध के निकट शव फसा देखा गया।

सुबह पशुओं को नहलाने गए ग्रामीणों ने देखा तो चौकी कहिंजरी में इसकी सूचना दी। शव नदी के दूसरी ओर रूरा थाना क्षेत्र में मिला और लाकर औझान गांव की ओर रसूलाबाद थाना क्षेत्र में रख दिया गया।

बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

इसको लेकर रसूलाबाद व रूरा पुलिस में काफी देर मतभेद चला। वहीं परिजनों में रूरा पुलिस की कार्यशैली पर रोष देखने को मिला। काफी देर तक चली दोनो थानों के बीच में फसे युवक के शव को रसूलाबाद पुलिस ने शव का मांचनाम भर पोस्टमार्टम को भेजा परिजनों के अनुसार उसकी हत्या की बात कही गई ।

LIVE TV