अयोध्या नगरी से गंगा नगरी पहुंचना हुआ आसान, बसों की हुई व्यापक व्यवस्था

रिपोर्ट- राजेंद्र सोनी

अयोध्या। गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़े प्रयाग, सबसे बड़ी अयोध्या, जहां राम लीन अवतार, ऐसी धार्मिक मान्यता और अवधारणा से ओतप्रोत अधिकांश श्रद्धालु प्राचीन काल से ही प्रयागराज में कुम्भ के पुनीत अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करके अपना रूख सीधे अयोध्या की ओर करते हैं।

जिससे अयोध्या में अघोषित मेले जैसा दृश्य सृजित हो जाता है, इन्हीं परिस्थितियों को सरल बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रयागराज और अयोध्या के बीच बस यात्रा की व्यापक व्यवस्था की है।

बैंकिंग करियर छोड़ राजनीति में प्रवेश करने वाली दमदार महिला का निधन

कुम्भ मेले में लगाई गई परिवहन निगम के 5500 बस बेड़े में अयोध्या क्षेत्र से 296 बसें लगाई गई हैं। जिनमें 40 बसों का उपयोग प्रयागराज में शटल सेवा के रूप में और 256 बसें अयोध्या,सुल्तानपुर,अमेठी,बाराबंकी और अम्बेडकर नगर के विभिन्न स्थलों से श्रद्धालुओं के आवागमन को सुनिश्चित करेंगी।

LIVE TV