300 डेंगू क्लिनिक खोलेगी दिल्ली सरकार

डेंगू क्लिनिक

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू पर रोकथाम के लिए 300 डेंगू क्लिनिक खोलेगी। दिल्ली में इस वर्ष अब तक डेंगू के 40 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा, “इस वर्ष डेंगू की रोकथाम के लिए हमने राष्ट्रीय राजधानी में 300 डेंगू क्लिनिक खोलने का फैसला किया है। इन क्लिनिक पर डेंगू की जांच की जाएगी और प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।”

एक सरकारी विभाग के अनुसार, राजधानी में इस वर्ष अबतक डेंगू के 39 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 15 मामले जून में, जबकि जुलाई के शुरुआती 10 दिनों में 24 मामले सामने आए।

डेंगू से राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्ष 15,867 मामले सामने आए थे, जिनमें से 80 लोगों की मौत हो गई थी।

सूत्रों ने कहा कि ये डेंगू क्लिनिक इससे पहले खोले गए मोहल्ला क्लिनिक की ही तरह होंगे, जिन्हें घर के पास ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने बताया, “शहर के विभिन्न इलाकों में ये डेंगू क्लिनिक खोले जाएंगे और मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर काम करेंगे। इन क्लिनिकों के लिए क्षेत्रीय अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। डेंगू क्लिनिक शुरू करने में सरकार निजी क्लिनिकों को भी शामिल कर सकती है।”

LIVE TV