3 तलाक से परेशान ‘मुस्लिम महिलाएं आईलवयू कहें तो हिंदू लड़के हों शादी को तैयार’

साध्‍वी प्राची लखनऊ। मुसलमान महिलाओं में तीन तलाक को लेकर चल रही बेचैनी को अब साध्‍वी प्राची ने हवा दी है। बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाली विश्‍व हिंदू परिषद की नेता साध्‍वी ने महिलाओं में हलचल मचा दी है।

साध्‍वी प्राची ने मुरादाबाद की एक सभा में कहा कि तीन तलाक से परेशान मुस्लिम बहनें इस आफत से राहत पा सकती हैं। वे केवल हिंदू लड़कों को आईलवयू कहें तो वे शादी करने को तैयार हो जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि जो बहनें इस तीन तलाक से परेशान हैं,  वे ऐसे धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लें। हिंदू समाज के बेटे तैयार हैं,  उन्‍हें वह आईलवयू कहेंगी तो वे शादी को तैयार हो जाएंगे। दरअसल, तीन तलाक को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी है। तलाक पर मुस्लिम महिलाएं भी इसके खिलाफ मुखर हो रही हैं।

साध्‍वी यहीं नहीं रुकीं। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में अब योगी आदित्‍यनाथ की सरकार आ गई है। इसलिए अब चिंता की कोई बात नहीं है। उन्‍होंने अपने तेवर तल्‍ख करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के मौलानाओं से कहना चाहती हूं कि वह फतवे जारी करें कि अयोध्‍या में अगर कुछ बनेगा तो राम मंदिर बनेगा और कुछ नहीं।

उन्‍होंने लगभग धमकाने वाले अंदाज में कहा कि अगर उत्‍तर प्रदेश में शांति और सौहार्द चाहते हो तो मंदिर बनने दो। उल्‍लेखनीय है कि अकसर विवादास्‍पद बयान देकर सुखिर्यां बटोरने वाली साध्‍वी प्राची ने इसके पहले कहा था कि योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बन जाने से उत्‍तर प्रदेश दूसरा पाकिस्‍तान बनने से बच गया है।

बहरहाल साध्‍वी के इस बयान से जहां मुस्लिम समाज में पुरुषों में बेचैनी है वहीं वह अपने आप को बैक फुट पर मान रहे हैं। वहीं महिलाओं में तीन तलाक का मुद्दा गर्म होता देख वह राहत की सांस ले रही हैं।

LIVE TV