भारत 26/11 आतंकी हमले को कभी नहीं भूलेगा : मोदी

भीलवाड़ा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत 26/11 मुंबई आतंकी हमले व उसके दोषियों को कभी नहीं भूलेगा और हम उचित समय का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कानून अपना काम करेगा। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “भारत 26/11 हमले को कभी नहीं भूलेगा और न ही उसके दोषियों को। हम उचित समय का इंतजार कर रहे हैं।” इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने उन्हें प्रोत्साहन दिया।
26/11 आतंकी हमले
उन्होंने कहा, “कानून अपना काम करेगा। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।”

2008 में 26/11 हमले पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, “आज जब 26 नवंबर है, जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से मैडम का राज चलता था, तब महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी। उस वक्त महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार थी और मुंबई में 26/11 आतंकियों ने हमला करके हमारे देश के नागरिकों को, जवानों को गोलियों से भून दिया था।”

उन्होंने कहा, “उस आतंकवाद की भीषण घटना को आज 10 साल हो रहे हैं। मुझे याद है कि जब मुंबई में आतंकवाद की घटना घटी थी उस समय राजस्थान में चुनाव अभियान चल रहा था।”

मोदी ने कहा कि जब भी कोई अन्य पार्टी का नेता हमले की निंदा करता तो कांग्रेस नेता उसपर राजनीति करने का आरोप लगा दिया करते थे।

उन्होंने कहा, “तब वे (कांग्रेस) क्या कहते थे, मुझे अभी भी याद है। वे कहते थे कि यह युद्ध है, पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया है। और यह लोग राजनीति कर रहे हैं। उस वक्त केंद्र सरकार को हाथ मजबूत करने चाहिए थे और आतंकी हमलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वे उस समय बड़े-बड़े उपदेश दे रहे थे।”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर राजस्थान चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 26/11 मुंबई हमले का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और सीमा पार भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाने पर पार्टी पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि 10 साल पहले जब इतनी बड़ी घटना घटी, पूरी दुनिया हैरान थी और कांग्रेस उस समय उसमें चुनाव जीतने के हथकंडे अपना रही थी।”
‘1911’ के लिए जॉन का मुझ पर भरोसा करना सम्मान की बात: निखिल आडवाणी
मोदी ने कहा, “वहीं कांग्रेस उस समय देशभक्ति के पाठ पढ़ाती थी। जब मेरे देश की सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक किया, आतंकवादियों का हिसाब चुकता किया। ऐसे समय कांग्रेस ने सवाल उठाया कि वीडियो दिखाओ विडियो सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं।”

उन्होंने कहा, “क्या देश का जांबाज जवान ऐसे ऑपरेश्न में हाथ में कैमरा लेकर जाएगा? उस वक्त उन्हें देशभक्ति याद नहीं आई?”
अफगानिस्तान : तालिबान हमले में 18 पुलिसकर्मी मारे गए
मोदी ने यह भी कहा कि उनके चार के शासन के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमलों पर लगाम लगाई गई।

उन्होंने कहा, “याद करिए वो वक्त जब देश ृभर में आतंकी घटनाएं होती थी। हमने आतंकवाद के खिलाफ ऐसे लड़ाई लड़ी है कि उनको कश्मीर की धरती के बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी मौत देख ली है।”

राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात दिसंबर को चुनाव होना है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

LIVE TV