25 हजार रुपए महीना देने पर किराए पर मिल रहे डॉक्टर के लेटरहेड

25,000नई दिल्ली। डॉक्टर को भगवान से कम नहीं समझा जाता है लेकिन आजकल के डॉक्टर चंद पैसों के लिए अपने पवित्र व्यवसाय के बदनाम करने में लगे हुए हैं। हर महीने 25,000 से 50,000 रुपयों के लिए करीब आधा दर्जन डॉक्टरों द्वारा अपना लेटरहेड किराए पर देने का मामला सामने आया है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल ऐंड रूरल हेल्थ सर्विसेज के अधिकारियों को ऐसी जानकारी मिली है।

सोमवार को निदेशालय के अधिकारियों ने थेनी के एक रजिस्टर्ड चिकित्सक डॉ. वीरानन कन्नन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई। डॉ. वीरानन पर अपना लेटरहेड और नाम के बोर्ड विनोद जॉय नाम के ठग को किराए पर देने का आरोप है। संयुक्त निदेशक डॉ. एस अमुधिनी ने थेनी एसपी को एक शिकायत भेजी, जिसके मुताबिक आरोपी जॉय थेनी जिले के दवाराम इलाके में बतौर डॉ. कन्नन, एक क्लिनिक और फार्मेसी चलाता है।

इस शिकायत के आधार पर विनोद जॉय के क्लिनिक पर छापा मारा गया और उन्हें डॉ. करनन के लेटरहेड पर दवाएं लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। छापा मारने वाली टीम का हिस्सा रहे संयुक्त निदेशक डॉ. गुरुनाथन ने बताया, ‘पास के कुछ लोग विनोद के अरेस्ट का विरोध कर रहे थे। पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह डॉ. कन्नन को हर महीने 25,000 रुपये किराया देते हैं। उधर, डॉ. कन्नन ने बताया कि हफ्ते में एक बार वह क्लिनिक पर जाते हैं।’

LIVE TV