15 के बाद बैंड, बाजा, बारात पर लगाम, सरकार की ढील का कोई मतलब ही नहीं

पंजाब सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेहमानों की संख्या दोगुनी कर दी है। हालांकि इस ढील का फायदा क्या जब अगले चार माह तक शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त ही नहीं है। 15 जुलाई के बाद चार माह तक शादी विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। यह यह पहला अवसर है जब आधी जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह को लेकर कोई भी शुभ लगन नहीं है। जुलाई में कुल 5 मुहूर्त हैं सभी 15 जुलाई से पहले हैं।

20 जुलाई से चतुर्मास शुरु हो रहा है। सनातन धर्म के अनुसार चतुर्मास के दौरान शादी-विवाह नहीं की जानी चाहिए। चतुर्मास 14 नवंबर को समाप्त होगा। इसके बाद ही शादी विवाह को लेकर शुभ अशुभ मुहूर्त होंगे जो दिसंबर तक चलेंगे। ऐसे में सरकार ने भले ही ज्यादा लोगों के शामिल होने को लेकर इजाजत तो दे दी है लेकिन मुहूर्त न होने के चलते वह बेकार है।

LIVE TV