जयपुर के तीन छात्रों को स्टार्टअप के लिए मिला 3 करोड़ का फंड

स्टार्टअपनई दिल्ली : 10वीं में पढ़ने वाले बच्चे जहां एक ओर अपने बोर्ड एग्जाम देने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर 10वीं के 3 छात्र अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं और इसके लिए उन्हें 3 करोड़ रुपये का फंड भी मिल रहा है. ये फंड जयपुर में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले चैतन्य गोलेचा, मृगांक गुज्जर और उत्सव जैन को उनके स्टार्टअप ‘इंफ्यूजन बेवरेज’ के लिए मिल रहा है.
पिछले साल अप्रैल में तीनों ने स्कूल के इंटरप्रेन्योरशिप फेस्ट में हिस्सा लिया था.

एक साल के भीतर ही इन तीनों दोस्तों ने अपने बिजनेस के आइडिया की रूप-रेखा तैयार कर अपने पहले बिजनेस के लिए निवेशक भी ढूंढ़ निकाला.
ये तीनों छात्र जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ाई करते हैं और तीनों फ्लेवर्ड वाटर का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, जिसमें किसी प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है. सबसे खास बात यह है कि इसमें चीनी और सोडा का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है.
अपने स्टार्टअप के बारे में चेतन्य गोलेचा ने एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि हालांकि जिस प्रोडक्ट को हम तैयार कर रहे हैं, उसे फेस्ट के जज ने कुछ खासा पसंद नहीं किया था. हमें पहले राउंड से ही बाहर निकाल दिया गया था. एक घंटे के भीतर हम प्रतियोगिता से बाहर थे, पर इसके साथ ही हमें 150 फ्लेवर्ड वाटर का ऑर्डर मिल गया.
चैतन्य गोलेचा, मृगांक गुज्जर और उत्सव जैन ने IIT-Indore और IIM-Indore के इंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्हें काफी तारीफें मिली थी. ‘इंफ्यूजन बेवरेज’ बनाने से पहले तीनों ने गूगल पर अच्छी-खासी रिसर्च की थी. फिलहाल तीनों दोस्त बोर्ड के इग्जाम में व्यस्त हैं.

LIVE TV