5G नहीं 10G का हो रहा है टेस्ट, एक सेकंड में डाउनलोड होगी 10GB की वीडियो…

भारत में अभी तक 4जी नेटवर्क ही पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है, लेकिन अमेरिका में एक कंपनी ने 10जी की झलक दिखाई है। लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो CES 2019 में एक कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही 10जी ब्रॉडबैंड सेवा देगी।

इस कंपनी का नाम cablelabs है जो अमेरिका में अपनी सेवाएं देती है। इस कंपनी ने नेशनल केबल एंड टेलीकम्यूनिकेशन एसोसिएशन (NCTA) में 10जी के ट्रेड मार्क के लिए आवेदन भी दे दिया है।

10G का हो रहा है टेस्ट

बता दें कि अमेरिका के 80 फीसदी घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन है।
यदि केबललैब्स 10 जीबी प्रति सेकेंड की दर से इंटरनेट देती है तो मौजूदा वाई-फाई राउटर इसे सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में राउटर का भी बाजार बढ़ेगा।
काशी में है मां ब्रह्मचारिणी का मंदिर, करती हैं हर मनोकामना पूरी

गौरतलब है कि इसी शो में पिछले साल 5जी नेटवर्क की पहली झलक दिखी थी। उसके बाद कई कंपनियां इस साल 5जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही हैं।

नोकिया जैसी कंपनी भारत में सरकार के साथ मिलकर 5जी पर काम कर रही हैं। वहीं वनप्लस और हुवावे जैसी मोबाइल कंपनियां जल्द ही अपने 5जी फोन पेश करने वाली हैं।
LIVE TV