अफवाह के चलते यूरोप में एक साथ बना 10 हजार अंडों का ऑमलेट

ऑमलेटयूरोप। बेलजियम के शहर मालमेडी में वॉलेंटियर्स और कुछ खानसामों ने मिलकर 10 हजार अंडों से एक ऐसा ऑमलेट बनाया है जिसका चटखारा पूरी दुनिया ले रही है। ये ऑमलेट लकड़ी से बने बर्तन में तैयार किया गया। इस ऑमलेट के स्वाद को और भी लाजवाब बनाने के लिए इसमें हरे प्याज और बेकन भी डाले गए हैं।

सीएम योगी आज करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, बांटेंगे राहत सामग्री

आपको बता दें कि 1973 से हर साल इस शहर में विशाल आमलेट बनाने की परंपरा चली आ रही है। पर इस बार की ये परम्परा कुछ ज़्यादा ही ख़ास तरीके और बड़े स्तर पर मनाया गया। दरअसल, यूरोप के बाजार में इन दिनों अंडों के संक्रमित होने की खबर जोरों पर है। लिहाजा, इस इवेंट के आयोजकों को बड़ी आसानी से इतनी बड़ी तादाद में अंडे मिल गए।

इस बार ‘अफवाह’ के कारण आमलेट की साइज और इसे बनाने का रोमांच पहले से ज्यादा रहा। हर साल इस इवेंट को ‘द वर्ल्ड फ्रैटर्निटी ऑफ नाइट्स ऑफ द जायंट आमलेट’ ऑर्गनाइज करता है।

स्वाइन फ्लू और डेंगू से महिला की मौत, दहशत में इलाके के लोग

आयोजक बेनडिक्ट मैथी ने बताया कि “आमलेट खाने से किसी भी शख्स को कोई बीमारी नहीं हुई। आमलेट बनाने में इस्तेमाल किये गए अंडे फ्रेश और हेल्दी थे”।

LIVE TV