बालिका वधु की ‘आनंदी’ हॉट ग्‍लैमर गर्ल बन चर्चा में, बोल्‍ड तस्‍वीरें बयां कर रहीं बदला अंदाज

आनंदीमुम्‍बई। ‘आनंदी’ ये नाम ऐसा है कि जुबां पर आते ही आंखों के सामने ‘बालिका वधु’ सीरियल की छवि सदृश्‍य हो जाती है। जब उस मासूम बच्ची का बाल विवाह करके उसे कच्ची उम्र में ही ससुराल भेज दिया जाता है, तो उस वक्‍त उसका चेहरा आपके मन में बस जाता है। टीवी जगत का यह शो रामानंद सागर की रामायण जैसा लोगों को बांधे रखता था।

इस शो की जान थे इसके किरदार, जिनका अभिनय सीरियल में जान डाल देता था। जिसमे सबसे अहम आनंदी का किरदार निभाने वाली कलाकार अविका गौर का रहा। अविका की मासूमियत ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया था। यही वजह है कि फैन्स आज भी अविका को उतना ही पसंद करते हैं।

मासूमियत हॉटनेस में बदली

एक समय में अपनी मासूमियत से सभी को दीवाना बनाने वाली अविका इन दिनों हॉट अवतार को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर अविका गौर के इस अंदाज को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

ऐसे मिली पहचान

अविका गौर को दर्शकों के बीच पहचान शो बालिका वधू की आनंदी बनकर मिली। जब शो में लीप आया तो उन्हें ये शो छोड़कर जाना पड़ा। कुछ समय बाद उन्होंने टीवी पर वापसी की।


निभाया ऐसा रोल

बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने के बाद अविका ने लोकप्रिय शो ‘ससुराल सिमर का’ में सेकंड लीड एक्ट्रेस का रोल किया। शो में अविका ने सिमर की बहन रोली का रोल किया। यह भी पसंद किया गया।

Sapno se bhare naina.. na neend hai na chaina..

A post shared by Avika (@avika_n_joy) on

सभी की पसंद अविका

अब देखा जाए तो अविका अभी छोटी हैं मगर ‘बालिका वधू’ की आनंदी हो या ‘ससुराल सिमर का’ की रोली, अविका ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया है।

In love with myself !! #colorstv #tv @colorstv styling by @hitendrakapopara

A post shared by Avika (@avika_n_joy) on

गुजराती परिवार में जन्म

आनंदी बनकर नाम कमाने वाली अविका का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ। अविका के पिता समीर गौर एक इंश्योरेंस एजेंट हैं। मां गृहिणी हैं।

बेस्ट मॉडल

अविका बचपन से ही फैशन शो में हिस्सा लेती आई हैं। साल 2007 में लैक्मे फैशन वीक में उन्हें बच्चों के ब्रांड जिनी और जॉनी के लिए बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड दिया गया। तब अविका की उम्र मात्र 10 साल थी।

#Wearingvilvin for the #IndiaDanceWeek #pressconference #PETA #NGOAdvait #DanceForACause #avikagor #jury

A post shared by Avika (@avika_n_joy) on

ऐसे मिला टीवी पर ब्रेक

शो ‘बालिका वधू’ से उन्हें ब्रेक मिला। वो लगातार इस शो का हिस्सा रहीं। लोकप्रियता भी मिली। इससे पहले अविका साल 2008 में ही ‘राजकुमार आर्यन’,’करम अपना अपना’,’श्श्श्श कोई है’,’चलती का नाम गाड़ी’ में छोटी-छोटी भूमिका निभा चुकी थीं।

 

रिअलिटी शो भी किया

अविका ने केवल फैमिली शो में ही काम नहीं किया है। इसके अलावा अविका ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट-सीजन1’, ‘किचन चैंपियन’ और ‘झलक दिखला जा- 5’ में भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया है।

 

When u don’t feel like smiling.. just #POUT

A post shared by Avika (@avika_n_joy) on

फिल्में भी की

छोटे पर्दे पर नाम कमा चुकीं अविका को चाहे बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस कोई फिल्म नहीं मिली हो मगर वो ‘मॉर्निंग वॉक’,’पाठशाला’ और ‘तेज’ जैसी फिल्मों में अच्छे रोल निभा चुकी हैं।

डेटिंग की खबरें

कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि अविका ‘ससुराल सिमर का’ में उनके को-स्टार रहे मनीष रायसिंघानी को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ही एक्टर्स ने इस बात का खंडन किया।

 

जीते कई अवॉर्ड

अविका ने अपनी एक्टिंग से केवल दर्शकों के दिल में जगह ही नहीं बनाई बल्कि कई पुरस्कार भी जीते हैं। टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड में अविका ने लगातार तीन साल (2008, 2009 और 2010) तक बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीता। अविका खूबसूरत होने के साथ ही प्रतिभाशाली भी हैं।

LIVE TV