लखनऊ बहुत बदल गया है : अली फजल

हैपी भाग जाएगीबॉलिवुड में चुनिंदा ही एक्टर्स हैं जिन्हें हॉलीवुड में एंट्री मिली है। ऐसे ही एक एक्टर हैं अली फजल जिन्होंने लखनऊ की गलियों में अपना बचपन बिताया है। लामार्टिनियर से स्कूलिंग करने वाले अली अपनी आने वाली फिल्म हैपी भाग जाएगी के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे। अली ने लाइव टुडे से की ख़ास बातचीत-

चैलेंजिंग रोल पसन्द है

आनंद राय की फिल्म  में अली पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी पंजाबी किरदार को निभाना चैलेंजिंग रहा। वे कहते हैं कि इस फिल्म के लिए मैंने खास पंजाबी एक्सेंट की क्लासेज ली । उन्होंने कहा कि मुझे चैलेंजिंग रोल्स करना पसन्द है, इससे मुझे नई चीजें सीखने को मिलती है।  हैपी भाग जाएगी के प्रमोशन के साथ ही अली अपने आने वाली फिल्म पर भी फोकस कर रहे हैं, इसमें उनके साथ नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे ।

समय मिलने पर बास्केट बॉल खेलता हूं

अली स्कूल और कॉलेज के समय में बास्केट बॉल प्लेयर थे, मैच के दौरान फ्रैक्चर होने से कुछ समय के लिए उन्हें बास्केटबॉल छोड़ना पड़ा। इसी दौरान वो फिल्मों में आ गए। हालांकि अभी भी समय मिलने पर वो बास्केट बॉल खेलकर रिलैक्स होते हैं। रिलैक्स होने के लिए वो सोशल मीडिया का भी सहारा लेते हैं, उनका मानना है सोशल मीडिया फैंस से जुड़ने का बेहतरीन प्लेटफार्म है।

लखनऊ को और एक्स्प्लोर करना होगा

अली कहते हैं उनका बचपन लखनऊ में बीता है, लोग बहुत पुराना लखनऊ देख चुके हैं। वही इमारतें, वही पुराना कबाब। अब लखनऊ के फैशन इंडस्ट्री को एक्स्प्लोर करना चाहिए। ताकि नए डिजाइनर्स को जगह मिलें, उन्हें बाहर न जाना पड़े। लखनऊ में टुंडे के आलावा भी कई फ़ूड जॉइंट्स हैं, उन्हें प्रमोट किया जाए। वो चाहते है लाइव टुडे के माध्यम से लोग लखनऊ को आगे बढ़ता हुआ देखें। वे कहते हैं लखनऊ में अब डेटिंग पॉइंट्स भी बहुत हो गए हैं, मैं अपने बचपन में किसी लड़की के साथ सड़क पर घूमने की सोच भी नहीं सकता था।

तिरंगे की तौहीन न करें

अली लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि 15 अगस्त को जश्न के रूप में मनाएं। राष्ट्रगान गायें, घूमे, फिरें एन्जॉय करें पर तिरंगे की तौहीन न करें। उनका कहना है कि लोग तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाते हैं और फिर अगले दिन सड़क पर तिरंगे पड़े रहते हैं।

LIVE TV