हैदराबाद निकाय चुनाव: अमित शाह बोले-निजाम संस्कृति से दिलाएंगे मुक्ति, देखें वीडियो

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन चूका है। भारतीय जनता पार्टी यहां से चुनाव जीत कर सियासी बढ़त हासिल करना चाहती है। हैदराबाद निकाय चुनाव को लेकर बीजपी जोर-शोर से प्रचार में लगी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब गृह मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह मैदान में उतर गए हैं। मेयर की कुर्सी पर काबिज होने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, जिसके मद्देनजर एक के बाद एक हाइ प्रोफाइल नेता प्रचार मैदान में उतर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर, स्मृति ईरानी एवं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह भी यहां पहुँच गए है। रोड शो के बाद अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस चल रही है। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के मेयर की सीट पर भाजपा की जीत का भाषा जताया है।

अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘मै हैदराबाद के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने भाजपा को अपना जोरदार समर्थन दिया है। रोड शो के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि पार्टी सिर्फ अपनी सीटें या शक्ति बढ़ाने के लिए नहीं लड़ रही है बल्कि इस बार हैदराबाद का मेयर भी भाजपा से होगा। आप को बता दें कि इससे पहले भाग्यलक्मी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सिकंदराबाद में शाह ने रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

तेलंगाना में निकाय चुनावों को लेकर लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता यहां हर दिन रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। अमित शाह का रोड शो शुरू हो चूका है।

आज यहां कोई भी गरीब बीमार होता है तो उसे मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिलता, क्या बिगाड़ा है यहां के गरीबों ने?
नरेंद्र मोदी जी हैदराबाद के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना लाये ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके। आपने राजनीतिक कारणों से यह योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी।

हम देश के राजनीतिक विमर्श को वंशवाद से लोकतांत्रिक की ओर ले जाना चाहते हैं। हम राज्य को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं।

हम हैदराबाद को नवाब, निजाम संस्कृति से मुक्त करने और यहां एक नया मिनी-इंडिया बनाने जा रहे हैं। हम हैदराबाद को एक आधुनिक शहर बनाना चाहते हैं, जो निजाम की संस्कृति से मुक्त है।
अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें आप इस नीचे दिए गए जो उनके ट्विटर हैंडल से अपलोड हुए है आप देख सकते है

LIVE TV