हेरिटेज फूड्स दिल्ली में बेचेगी ताजा दूध

हेरिटेज फूड्स कंपनीनई दिल्ली। हेरिटेज फूड्स कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध और दुग्ध उत्पादों को उतारा है। कंपनी ने दावा किया है कि दिल्ली से पांच घंटे की दूरी पर किसानों से ताजा दूध खरीदकर दिल्लीवासियों को मुहैया कराएगी। कंपनी वर्तमान में अपनी खपत वाले 15 राज्यों के निकट दूध के 15 प्रोसेसिंग प्लांट ऑपरेट कर रही है। कंपनी अगले कुछ सालों में अपनी वर्तमान दूध की खरीद को 14 लाख लीटर से बढ़ाकर 28 लाख लीटर कर देगी।

कंपनी का उद्देश्य है कि हर घर में इसके ताजा और स्वास्थ्यकर उत्पादों की पहुंच हो।

हेरिटेज फूड्स की निदेशक ब्राह्मणि नारा ने कहा, “हमारी साल 2022 तक 6000 करोड़ की कंपनी बनने की योजना है। हम दिल्ली से पांच किलोमीटर दूर स्थित किसानों से अपना दूध खरीदने की विशेष रणनीति से पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि इससे हमारे ग्राहकों को रोजाना ताजा दूध ही मिलेगा।”

LIVE TV