हार्दिक पटेल का नया ठिकाना होगा बीजेपी का ये बड़ा राज्‍य

हार्दिक पटेलनई दिल्‍ली। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को देशद्रोह के आरोप में कोर्ट से जमानत तो मिल गई लेकिन अब उन्‍हें छह महीने के लिए गुजरात से तड़ीपार होना पड़ेगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब हार्दिक देश के किस राज्‍य में शरण लेने वाले हैं इसका भी खुलासा आज हो गया है। बताया जा रहा है कि अब हार्दिक पटेल राजस्‍थान से अपने आंदोलन को मजबूत करेंगे।

हार्दिक पटेल का नया ठिकाना

राजस्‍थान को हार्दिक का नया ठिकाना बताए जाने के पीछे ये तर्क दिए जा रहे हैं कि यह गुजरात के नजदीक है। यहां रहकर वह अपना आरक्षण आंदोलन आसानी से चला सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें ज्‍यादा दूर भी नहीं जाना होगा। वहीं इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि हार्दिक अपना कुछ समय दिल्‍ली में भी गुजार सकते हैं।

वहीं इसको लेकर गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं ने दावा किया है कि हार्दिक को राजस्‍थान और हरियाणा से न्‍योता मिला है। पाटीदार नेताओं का कहना है कि हार्दिक को राजस्‍थान के गुर्जर और हरियाणा के जाट समुदाय ने निमंत्रण भेजा है। उन्‍होंने यह भी बताया कि हार्दिक के रहने की व्‍यवस्‍था के साथ आरक्षण के लिए आंदोलन चलाने की सुविधाएं भी देने का ऑफर उन्‍हें मिला है।

आपको बता दें कि सोमवार को हार्दिक की जेल से रिहाई होनी है। हार्दिक की रिहाई के लिए करीब दो लाख कार्यकर्ता सूरत पहुंचने वाले हैं। इसके बाद हार्दिक सीधे राजस्‍थान के लिए निकल सकते हैं। पूरे मामले पर हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा गुजरात में ही रहे। लेकिन कोर्ट की बंदिश को देखते हुए उन्‍होंने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का सम्‍मान करते हैं।

LIVE TV