हापुर में देखते ही बन रही जन्माष्टमी की रौनक, सजने लगीं भगवान श्री कृष्ण की झांकियां

REPORT – DARPAN SHARMA/HAPUR

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हापुड़ के बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। भगवान श्री कृष्ण की झांकियां सजाने के लिए दुकानों में इस बार एक से बढ़ कर एक सामग्री धूम मचा रही है।

मंदिरों और घरों में बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण केअवतरण दिवस को श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। शहर में इसकी तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं और बाजारों में खरीदारी के लिए चहल-पहल बढ़ गई है और भगवान श्री कृष्ण का शृंगार को खरीदने के लिए जनता की जोरदार भीड़ लगी हुई है.

भगवान श्री कृष्ण की झांकियां

भगवान श्रीकृष्ण के श्रंगार में इस्तेमाल होने वाले सजावट के जनता को मोहित कर रहे है और जनता ज्यादा से ज्यादा खरीदारी कर रही है दुकानदारों की मानें तो इस बार बाजार में पिछली बार से अच्छे सजावट के सामान लाए गए हैं।

जिनमें भगवान श्रीकृष्ण के लिए कूलर व मेटल झूला लाया गया है जो ग्राहकों को पहली बार में ही पसंद आ जाता है। रक्षाबंधन के ठीक एक सप्ताह बाद जन्माष्टमी का पर्व पड़ता है।

तीन दिवसीय दौरे के लिए लखनऊ पहुंचे भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पर्व के सिर्फ कुछ दिन ही शेष बचे हैं ऐसे में तैयारियां भी शुरू हो गयी है शहर के रेलवे रोड, गोल मार्किट, कोठीगेट से लेकर प्रमुख स्थानों पर श्रृंगार की दुकानें भी सज गई हैं।

इस बार भगवान श्रीकृष्ण को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान लाए गए हैं, जो ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।

LIVE TV