हवा से आतंकी साजिश : एक बार फिर जम्मू एयरबेस के पास दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप

कश्मीर में खात्मे की कगार पर पहुंच चुके आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग को निशाना बनाने की साजिशों में लगे हुए है। इसके लिए सीमा पार से ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। जम्मू में एक बार फिर से ड्रोन दिखाई दिया है। यह ड्रोन एयरफोर्स स्टेशन के पास बुधवार रात को देखा गया है। जिसके बाद से सुरक्षाबल पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं।

ज्ञात हो कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया और हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों से हड़कंप मच गया था। अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने आसमान में लाल रंग की लाइट देखते ही फायरिंग कर दी थी। बाद में बताया गया कि यह ड्रोन पाकिस्तान से आया था। जिसे फायरिंग के बाद वापस खदेड़ दिया गया।

कठुआ के हीरानगर सेक्टर के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने भी ड्रोन की आवाज सुनी। आसमान में पीले रंग की लाइट भी देखी। फिलहाल दोनों ही जगह एहतियातन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

LIVE TV