हरियाणा में कोरोना की चेन को तोड़ने की तैयारी, गांव में घर-घर जाकर टेस्ट करेगी टीम

गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह एक दुष्प्रचार है। आज की तारीख में हरियाणा में जितने भी कोविड मरीज है उनमें से 62% शहर के हैं और 38% गांव के हैं। हमने गांव के हॉटस्पॉट को चुन लिया है। हमारी टीमें गांव में घर-घर जाकर टेस्ट करेगी।

Haryana, July 04 (ANI): A health worker collects swab sample for Covid-19 rapid antigen testing, at Community Centre, Bhim Nagar, in Gurugram on Saturday. (ANI Photo)

अनिल विज ने कहा, कोरोना के खिलाफ जो सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है, वह है सभी को वैक्सीन देना। सभी को वैक्सीन मिल जाएं, इसके लिए हम ग्लोबल टेंडर जारी करने जा रहे हैं। दुनिया में हमें अगर कई से भी वैक्सीन मिल जाती है तो हम हरियाणा के सभी लोगों को वैक्सीन लगा देगें।

बता दें कि हरियाणा में लॉकडाउन का फायदा दिखने को मिल रहा है। पिछले छह दिन से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही राहत की बात ये है कि कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में बुधवार को 12,490 नए केस मिले और 14,264 लोग एक ही दिन में कोरोना से ठीक हुए। आठ जिले ऐसे हैं जहां नए केसों के मुकाबले कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। 

LIVE TV